Thursday 26 October 2017

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 प्रश्नोत्तर


Question (प्रश्न)

  1. सूचना का अधिकार अधिनियम लोकसभा में कब पास किया गया ?
  2. सूचना का अधिकार अधिनियम किस वर्ष पूरे भारत में लागू हुआ ?
  3. सूचना का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है ?
  4. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 कितने अध्याय तथा धाराओं में विभाजित है ?
  5. सूचना का अधिकार अधिनियम के उद्देश्य हैं ?
  6. मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
  7. सूचना का अधिकार किसको प्राप्त होगा ?
  8. सूचना के अधिकार में क्या सम्मिलित नहीं या प्रकटीकरण से छूट है ?
  9. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अधीन केंद्रीय सूचना आयोग मिलकर बनेगा ?
  10. सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत BPL श्रेणी के आवेदकों को कितनी राशि देनी होती है?
  11. सूचना के अधिकार के तहत कितने दिनों में आवेदक को सूचना दी जाती है ?
  12. सूचना के अधिकार के तहत सामान्य आवेदक को कितनी राशि देनी पड़ती है?
  13. सूचना के अधिकार के तहत दूसरी अपील कितने दिनों में की जाती है ?
  14. रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत मांगी गई सूचना कितने दिनों में उपलब्ध कराई जानी आवश्यक है?
  15. सूचना के अधिकार के तहत कितनी बार अपील की जा सकती है ?



Answer (उत्तर)
  1. 11 मार्च 2005 
  2. 2005
  3. अनुच्छेद 19 
  4.  6 अध्याय 31 धाराएं
  5.  सार्वजनिक अधिकारियों से सूचना प्राप्त करने की पहुंच
  6. 5 वर्ष
  7. सभी नागरिकों को
  8.  मंत्रिमंडल के कागजात पत्रों की प्रतिलिपि लेना, विदेशी सरकार से विश्वास में प्राप्त सूचना, सूचना जो भारत की संप्रभुता एवं अखंडता पर प्रभाव डालेगी, सूचना जिसका प्रकटीकरण किसी व्यक्ति के जीवन को खतरा पहुंचाएगा|
  9. मुख्य सूचना आयुक्त तथा 10 से अधिक आवश्यक केंद्र आयुक्त गण
  10. कुछ नहीं
  11. 30 दिनों के अंदर
  12. ₹10
  13. 90 दिनों में
  14. 7 दिन पूर्व
  15. 2 बार 

No comments:

Post a Comment