Thursday 26 October 2017

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रश्नोत्तर

Question (प्रश्न)

  1. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कब से लागू किया गया ?
  2. कौन सा संविधान संशोधन के तहत जीएसटी पारित किया गया?
  3. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?
  4. जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः किस तिथि को पारित किया?
  5. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी कब दी?
  6. जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या कितनी है?
  7. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया था?
  8. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश कौन था?
  9. भारत का एकमात्र राज्य कौन सा है जहाँ जीएसटी लागू नहीं है?
  10. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?
  11. जीएसटी के कितने प्रकार है?
  12. जीएसटी की दरें है?
  13. 28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत कितना है?
  14. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है?
  15. जीएसटी किस प्रकार का कर है?
  16. वे कौन सी प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ हैं, जो जीएसटी के दायरे से बाहर है?
  17. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है?


Answer (उत्तर)

  1. 1 जुलाई 2017 से.
  2. 122वाँ (101वाँ )
  3. अनुच्छेद-279(A)
  4. 3 अगस्त तथा 8 अगस्त 2016
  5. सितंबर 2016.
  6. 33
  7. विजय केलकर समिति ने.
  8. फ्रांस (1954)
  9. जम्मू-कश्मीर.
  10. असीम दास गुप्ता
  11. तीन (SGST, CGST, IGST)
  12. पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)
  13. 19%
  14. 2%
  15. अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित.
  16. शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ.
  17. पाँच वर्ष .

No comments:

Post a Comment