Thursday 26 October 2017

वचन

संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रुप से संख्या का बोध हो उसे वचन कहते हैं | शब्दों के संख्या बोधक विकारी रूप को वचन कहते हैं|

हिंदी में वचन दो प्रकार के होते हैं

  1. एक वचन: एकवचन विकारी शब्द से यदि एक पदार्थ या व्यक्ति का बोध होता है उसे एकवचन कहते हैं जैसे -नदी, लड़का, घोड़ा, बच्चा
  2. बहुवचन: विकारी शब्द के जिस रुप से अधिक पदार्थों अथवा व्यक्तियों का बोध होता है उसे बहुवचन कहते हैं जैसे -नदियां, लड़के, घोड़े, बच्चे इत्यादि

No comments:

Post a Comment