Sunday 22 October 2017

इंदिरा आवास परियोजना प्रश्नोत्तर


Question (प्रश्न) 
  1. इस योजना का प्रारंभ कब हुआ था ?
  2. यह किस योजना के अंतर्गत उपयोजना के रूप में शुरू की गई थी ?
  3. इंदिरा आवास योजना कब से स्वतंत्र योजना के रूप में चल रही है ?
  4. इंदिरा आवास योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?
  5. इंदिरा आवास योजना का कार्यान्वयन किस मंत्रालय द्वारा किया जाता है ?
  6. इंदिरा आवास योजना में नवीन आवास हेतु कितनी राशि का प्रावधान था?
  7.  इंदिरा आवास योजना में पर्वतीय क्षेत्रों के लिए कितनी राशि का प्रावधान था ?
  8. इंदिरा आवास योजना के लिए पात्रता किसको है?
  9. इंदिरा आवास योजना में विकलांग हेतु कितना आरक्षण है?
  10. इंदिरा आवास योजना में अनुसूचित जाति /जनजाति समुदाय के लिए कितना आरक्षण है?
  11.  इंदिरा आवास योजना में चयन की क्या प्रक्रिया है?
  12.  इंदिरा आवास योजना में केंद्र और राज्य का अंश किस अनुपात में विभाजित किया गया है ?
  13. 2015 और 16 से केंद्र और राज्य का अंश कितना प्रतिशत हो गया है?
  14.  क्या इंदिरा आवास निर्माण हेतु मनरेगा से कन्वर्जेंस अनिवार्य है?
  15. इसके तहत हितग्राही को मनरेगा से कितने दिन की मजदूरी की राशि प्राप्त होगी?
  16.  इंदिरा आवास योजना का समापन कब हुआ ?
  17. इंदिरा आवास योजना के स्थान पर किस योजना को संचालित किया जा रहा है ?
  18. इंदिरा आवास योजना के साथ राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से लाभ करता को क्या लाभ मिल सकता है ?

Answer (उत्तर)
  1. 1985-86
  2. जवाहर रोजगार योजना
  3. 1 जनवरी 1996
  4. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले, अनुसूचित जाति /जनजाति तथा मुक्त बंधुआ मजदूरों को निशुल्क, पक्का तथा शौचालय युक्त आवास उपलब्ध कराना
  5. भारत सरकार का ग्रामीण विकास मंत्रालय
  6. ₹70000
  7. ₹75000
  8. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले आवासहीन परिवार, मुक्त बंधुआ मजदूर, अनुसूचित जाति /जनजाति के परिवार, अत्याचार से पीड़ित, प्राकृतिक आपदा से बेघर हुए गरीब,
  9. 3%
  10. कम से कम 60%
  11. ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित BPL सूची के द्वारा
  12. 75:25
  13. 60:40
  14. हां, वर्ष 2015-16 से अनिवार्य कर दिया है
  15. 90 से 95 दिनों की
  16. 1 अप्रैल 2016
  17. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
  18. मुक्त विद्युत कनेक्शन

No comments:

Post a Comment